नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के अशोका रोड पर स्थित पांच सितारा होटल रॉयल प्लाजा की पहली मंजिल पर आग लग गई है. खबरों की माने तो यह घटना आज दोपहर बाद की है. ऐसा बताया जा रहा है कि यह आग होटल में पूजा के स्थान पर आग लगी है. आग लगने के बाद इसकी सूचना होटल स्टाफ ने तुरन्त फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी .
होटल में आग लगने की खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग पर किसी तरह से काबू पाया गया. यह भी पढ़े: दिल्ली: ब्रिटानिया चौक के पास कोल्ड स्टोर में लगी भीषण आग, दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची
फिलहाल मौजूदा जो खबर है उसके मुताबिक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं है. लेकिन होटल में आग लगने के कुछ मिनट बाद पुरे होटल में अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गई थी .