वसुंधरा राजे के बेटे के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप की जांच पर दिल्ली HC ने ED और केंद्र सरकार से मांगा जवाब
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान में हार के बाद सीएम पद की कुर्सी जाने को लेकर फिलहाल वे सदमे में है. इस बीच उनके बेटे और बहू के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस को लेकर दिल्ली हाई ने कोर्ट प्रवर्तन निदेशालय और केंद्र सरकार से जांच को लेकर जवाब मांगा है. इन पर आईपीएल (IPL) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के मालिकाना हक वाली कंपनी के साथ मिलकर षड़यंत्र करने का आरोप है.
नई दिल्ली: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ( Ex CM Vasundhara Raje) की राजस्थान में हार के बाद सीएम पद की कुर्सी जाने को लेकर फिलहाल वे सदमे में है. इस बीच उनके बेटे दुष्यंत सिंह और बहू के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) और केंद्र सरकार से जांच को लेकर जवाब मांगा है. इन पर आईपीएल (IPL) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के मालिकाना हक वाली कंपनी के साथ मिलकर षड़यंत्र करने का आरोप है.
वहीं कोर्ट की तरह से प्रवर्तन निदेशालय और केंद्र सरकार जवाब मांगने के साथ ही कोर्ट की तरह से यह भी कहा गया है कि वह 17 तारीख तक कोर्ट को यह बताएं कि उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई को लेकर क्या कदम उठाया. यह भी पढ़े: राजस्थान विधानसभा चुनाव: हार के बाद वसुंधरा राजे ने CM पद से दिया इस्तीफा, कांग्रेस को दी जीत की बधाई
बता दें कि पिछले हफ्ते चार दिसंबर को इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कार्रवाई करने को लेकर जवाब मांगा था. इस मामले में ईडी की तरफ से जवाब देने को लेकर दो हफ्ते का समय मांगा गया था. कोर्ट की तरह से समय भी दे दिया गया था. कोर्ट ने यह निर्देश वकील पूनम चंद भंडारी द्वारा दायर की गई याचिका पर दिया था. दरअसल उन्होंने अपनी याचिका में पूछा था कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस संबंध में क्या कार्रवाई की है, क्योंकि निदेशालय ने 12 अक्टूबर को अदालत में कहा था कि उसकी तरह से इस मामले में लगभग जांच पूरी होने वाली है. जांच पूरी होने के तुरंत बाद कार्रवाई की जाएगी.