नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi high court) में एक याचिका दायर कर लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने की मांग की गई थी. वहीं इस याचिका पर शुक्रवार यानि आज कोर्ट ने सुनवाई करते हुए लॉकडाउन बढ़ाने की याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट का कहना है ये फैसला सरकार का है कि उसे लॉकडाउन रखना है या नहीं इसमें कोर्ट का कोई दखल नहीं होगा.
बात करें राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या सर्वाधिक 20 हजार 8 सौ 71 है. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 1 हजार 85 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 12 हजार 7 सौ 31 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
Delhi High Court dismisses public interest petitions seeking lockdown till June 30. #COVID19 pic.twitter.com/q7YgCctuoj
— ANI (@ANI) June 12, 2020
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मृत्यु, तीन नए मामले सामने आए
वहीं बात करें देश के बारे में तो केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 97 हजार 5 सौ 35 हो गई है. कोरोना के कारण अब तक देश में 8 हजार 4 सौ 98 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना के एक्टिव केस 1 लाख 41 हजार 8 सौ 42 है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 1 लाख 47 हजार 1 सौ 94 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.