Delhi Heatwave: दिल्ली में पहली बार ऐसी गर्मी! राजधानी में हीटवेव से अब तक 275 लोगों की मौत

देश की राजधानी ने इस साल भीषण गर्मी का जो प्रकोप झेला उसने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. दिल्ली में हीटवेव से अब तक 275 लोगों को मौत हो चुकी है. हाल ही में 29 और मौतें हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ितों में से 154 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में मृत अवस्था में लाया गया.

Representational Image | PTI

नई दिल्ली: देश की राजधानी ने इस साल भीषण गर्मी का जो प्रकोप झेला उसने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. दिल्ली में हीटवेव से अब तक 275 लोगों को मौत हो चुकी है. हाल ही में 29 और मौतें हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ितों में से 154 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में मृत अवस्था में लाया गया. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 18 से 23 जून के बीच 71 मौतें दर्ज की गई. इसके अलावा केंद्र सरकार के अस्पतालों में 50 मौतें दर्ज की गई. इसके अलावा दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 11 से 23 जून के बीच 154 मृत लोगों को लाया गया.

हालांकि एक सच यह भी है कि गर्मी के कारण हुई मौतों का आंकड़ा इससे कई अधिक हो सकता है. इस बीच कई अस्पतालों ने हीट स्ट्रोक से होने वाली मौतों की जानकारी साझा करना बंद कर दिया है.

22 और 23 जून के दौरान, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में इलाज के दौरान गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण 28 और मरीजों की जान चली गई, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 71 हो गया. जानकारी से पता चलता है कि पिछले दो दिनों में, कम से कम 132 लोग अत्यधिक गर्मी के कारण स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हुए, और यह संख्या बढ़कर 417 हो गई है.

11 से 23 जून के बीच दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में गर्मी से होने वाली बीमारियों के कारण मृत अवस्था में लाए गए 154 मरीजों के मामले दर्ज किए गए हैं. ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि अकेले 22 और 23 जून को ही ऐसे आठ मामले सामने आए.

सफदरजंग अस्पताल ने भी 22 जून को गर्मी से संबंधित बीमारी से जुड़ी एक और मौत की सूचना दी। वर्तमान में, अस्पताल 15 मरीजों का इलाज कर रहा है, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने पुष्टि की, "16 जून से, गर्मी से संबंधित बीमारी के कारण 67 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं."

Share Now

\