दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- ICMR से कहिए गाइडलाइंस बदलें

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, अगर टेस्टिंग बढ़ानी है तो ICMR से कहिए कि वो गाइडलाइंस बदल दें. हम ICMR की गाइडलाइंस का उल्लंघन नहीं कर सकते हैं.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेजी से फैलाता जा रहा है. दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में 36,824 केस हैं. इस बीच विपक्षी दल बीजेपी द्वारा कोरोना के कम टेस्ट कराने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने कहा, अगर टेस्टिंग बढ़ानी है तो ICMR से कहिए कि वो गाइडलाइंस बदल दें. हम ICMR की  गाइडलाइंस का उल्लंघन नहीं कर सकते हैं. ICMR की शर्तों के आधार पर ही टेस्ट हो सकते हैं, सभी सरकारें उन शर्तों को मानने के लिए बाध्य हैं.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार और ICMR से कह दीजिए कि सभी लोगों के लिए टेस्ट ओपन कर दें ताकि जो टेस्ट करवाना चाहे वो करवा लें. लेकिन ओपन टेस्ट कराने से एक दिक्कत यह भी होगी कि बीमार लोग कम टेस्ट कराएंगे और सशंकित लोग ज्यादा आ जाएंगे. हो सकता है एक दिन में 1 लाख लोग टेस्ट कराने पहुंच जाएं. ऐसे में आपका नंबर एक महीने बाद ही आएगा. यह भी पढ़ें-दिल्ली में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया बड़ा बयान. 

कोरोना टेस्टिंग पर सत्येंद्र जैन का जवाब-

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,137 रिकॉर्ड मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 36,824 पर पहुंच गई, मृतकों की संख्या 1,214 पर पहुंच गई है. फिलहाल राजधानी में 22212 एक्टिव मामले हैं.

इससे पहले सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को दिल्ली में, लॉकडाउन बढ़ाने को को लेकर इनकार किया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ने नहीं जा रहा है. हाल के दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर रोज रिकॉर्ड टूट रहे हैं. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि सख्ती के लिए दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

Share Now

\