कोरोना संकट के चलते हरियाणा ने सील किए सभी बॉर्डर, दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लगा लोगों का जमावड़ा- देखें तस्वीरें
हरियाणा सरकार द्वारा बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी से लगने वाली सीमाओं को सील किए जाने के बाद शुक्रवार सुबह लोग दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर बड़ी संख्या भीड़ में एकत्र हुई.
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार (Haryana Govt) द्वारा बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी से लगने वाली सीमाओं को सील किए जाने के बाद शुक्रवार सुबह लोग दिल्ली-गुरुग्राम सीमा (Delhi-Gurugram Border) पर बड़ी संख्या भीड़ में एकत्र हुई. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को कहा कि बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए दिल्ली से लगने वाली सीमाओं को "पूरी तरह से सील" कर दिया जाएगा. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा साझा की गई तस्वीरों में यह देखा जा सकता है कि स्टेट बॉर्डर बंद होने के बाद दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लोगों का हुजूम लग गया, इस दौरान यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा में COVID-19 मामलों के बढ़ने का कारण राष्ट्रीय राजधानी से आने वाले लोग हैं. विज ने कहा, "हम कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली के साथ अपनी सीमा को पूरी तरह सील कर देंगे." यह भी पढ़ें- Lockdown 5? आगे की रणनीति पर गृहमंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से की चर्चा.
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भीड़-
अनिल विज ने कहा कि दिल्ली के साथ लगते जिले हरियाणा के लिए बहुत बड़ी चिंता है. हमारे 80 फीसदी केस उन जिलों में है जो दिल्ली से सटे हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि दिल्ली से सटे हरियाणा बॉर्डर को सील रखा जाए. अनिल विज ने दावा किया कि हरियाणा में रोज गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों में केस बढ़ रहे हैं जिनका दिल्ली से सीधा संपर्क है.
देश में कोरोना वायरस महामहारी संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में कारोना से संकमण के 7466 नए मामले सामने आए हैं. अबतक कोरोना मरीजों की संख्या देश में 1.65 लाख के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 पॉजिटिव केस 1,65,798 पहुंच गया है. अभी तक कोरोना वायरस के चलते 4706 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से 71,105 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी सक्रिय मामले 89,987 हैं.