केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, PWD से 24 घंटे के भीतर कोविड-19 वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा
दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोरोना मरीजों की देखभाल की सके. पीडब्ल्यूडी विभाग कोरोना अस्पतालों के कोविड वार्डों में 24 घंटे में अन्दर CCTV कैमरा लगाए. जिसके बाद उसकी एक रिपोर्ट सरकार के पास सबमि
दिल्ली में कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार के साथ ही केजरीवाल सरकार हरकत में आ गई है. सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाये गए सर्वदलीय बैठक में उन्होंने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में सभी को अपने मतभेद भुलाकर एक साथ काम करना चाहिए. बैठक के बाद केजरीवाल सरकार (Kejriwa Govt) ने आदेश जारी करते हुए दिल्ली में प्राइवेट और सरकारी प्रयोगशाला सभी को कोविड-19 को लेकर अपनी जांच बढ़ाने को कहा. वहीं देर शाम दिल्ली सरकार की तरफ से सभी कोरोना अस्पतालों के कोविड वार्डों में सीसीटीवी कैमरा (CCTV) लगाने के लिए आदेश दिया.
दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोरोना मरीजों की निगरानी की जा सके पीडब्ल्यूडी विभाग कोरोना अस्पतालों के कोविड वार्डों में 24 घंटे में अन्दर CCTV कैमरा लगाए. कैमरे लगाने तथा अनुपालन रिपोर्ट सरकार के पास सबमिट करे.वहीं इसके ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव को अस्पतालों के कोविड-19 वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया था ताकि सेवाओं पर उचित तरीके से नजर रखी जा सके और मरीजों से संबंधित मुद्दों का समाधान सुनिश्चित हो सके. यह भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार को 500 कोच देगी केंद्र, 170-180 आनंद विहार में रहेंगे
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली महाराष्ट्र और तेलंगाना के बाद सबसे ज्यादा मामले पाए जा रहे है. जो राज्य सरकर के साथ ही केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि दिल्ली की करीब दो करोड़ की आबादी में 41,182 कोरोना पॉजिटिव के मरीज पाए जा चुके हैं. वहीं 15,823 लोग ठीक हुए है तो 13 सौ से ज्यादा लोगों की जानें गई हैं. यदि वजह है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के कोविड-19 के बिगड़ते हालात को लेकर 500 कोच देने का फैसला लिया है. ताकि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मरीजों का इलाज किया जा सके.