Delhi Government: दिल्ली के स्कूलों में की गई गर्मी की छुट्टियां, 9 जून तक चलेंगी समर वेकेशन
कोरोना के कारण देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों की छुट्टियां पुनर्निधारित की गई हैं. बताना चाहेंगे कि दिल्ली सरकार की ओर से इस संबंध में बीते सोमवार को निर्देश जारी किया गया है.
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल : कोरोना के कारण देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों की छुट्टियां पुनर्निधारित की गई हैं. बताना चाहेंगे कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से इस संबंध में बीते सोमवार को निर्देश जारी किया गया है. इसके मुताबिक 20 अप्रैल यानि आज से ही दिल्ली के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश (गर्मी की छुट्टियां) शुरू हो जाएंगी. बताना चाहेंगे कि यह छुट्टियां आगामी 9 जून तक चलेंगी.
2021-2022 शैक्षणिक सत्र के लिए जारी किया निर्देश:
यह निर्देश साल 2021-2022 शैक्षणिक सत्र के लिए जारी किया गया है. इसके तहत शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान वो शिक्षकों को दाखिला, परीक्षा और अकादमिक कार्यों के लिए जरूरत पड़ने पर स्कूल बुला सकते हैं, लेकिन इस दौरान सभी को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना होगा.
कक्षा नौवीं तक की ऑनलाइन कक्षाएं रहेंगी स्थगित
शिक्षा निदेशालय के नोटिस के मुताबिक, गर्मी की छुट्टियों के दौरान सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में केजी से नौवीं तक की ऑनलाइन और सेमी ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी. वहीं निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों के दौरान नौवीं तक के छात्रों की कोई भी शैक्षणिक गतिविधियां नहीं होंगी.