दिल्ली: खतरे के निशान के पास पहुंची यमुना, सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक
इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रशासनिक अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है. दोपहर 1 बजे बुलाई गई इस बैठक में यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर तैयारियों पर बातचीत होगी.
दिल्ली (Delhi) में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. यमुना नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्रशासन को हाईअलर्ट पर रखा है. वहीं रेस्क्यू टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है और निचले इलाकों को खाली करवाया जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी प्रशासनिक अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है. दोपहर 1 बजे बुलाई गई इस बैठक में यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर तैयारियों पर बातचीत होगी. बैठक में बाढ़ और राहत कार्य से संबंधित दिल्ली की तमाम एजेंसियों को बुलाया गया है. बैठक में आने वाली स्थिति से निपटने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.
हरियाणा में स्थित हथिनी कुंड बैराज से रविवार शाम छह बजे 8,28,072 क्यूसेक पानी यमुना नदी में छोड़ने से दिल्ली और नोएडा में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. पानी के मंगलवार की रात तक नई दिल्ली में ओखला बैराज पर पहुंचने की संभावना है.
सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक-
गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी बी.एन. सिंह ने यमुना के किनारे रहने वालों को सभी जरूरी सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. बताया जा रहा है कि हथनी कुंड में लगातार हो रही पानी की आवक को देखते हुए अभी और पानी वहां से छोड़ा जा सकता है, जिसके चलते नदी का जलस्तर और बढ़ेगा जिससे मुश्किलें बढ़ने की आशंका है.
रिपोर्ट यमुना नदी का जलस्तर दिल्ली में सोमवार सुबह 204.70 मीटर दर्ज किया गया. जबकि खतरे का निशान 204.50 मीटर पर है. उत्तराखंड और हिमाचल में हो रही लगातार बारिश से युमना और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बहुत बढ़ गया है. सभी नदिया रौद्र रूप से पहाड़ों से मैदानों की ओर बढ़ रही हैं.