Delhi Fog: घने कोहरे से ढकी राजधानी दिल्ली, कड़ाके की ठंड के साथ न्यू ईयर 2021 का आगाज
राजधानी दिल्ली में नए साल साल की पहली सुबह घना कोहरा दिखा. शुक्रवार सुबह कोहरे की मोटी परत ने राष्ट्रीय राजधानी को ढक लिया. दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे सहित कई सड़कों पर कोहरे ने विजिबिलिटी को लगभग शून्य कर दिया.
नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में ठंड के चलते कोहरे और शीतलहर का असर जारी है. राजधानी दिल्ली में नए साल साल की पहली सुबह घना कोहरा दिखा. शुक्रवार सुबह कोहरे की मोटी परत ने राष्ट्रीय राजधानी को ढक लिया. दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे सहित कई सड़कों पर कोहरे ने विजिबिलिटी को लगभग शून्य कर दिया. कम विजिबिलिटी के कारण राजधानी में ट्रैफिक धीमा हो गया है. कोहरे की मोटी परत ने राजघाट को भी घेर लिया. दिल्ली के अलावा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भी नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम सहित कोहरे का असर देखा गया.
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर सिर्फ 50 मीटर रह गई थी, गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोधी रोड मौसम केंद्र ने न्यूनतम 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. Weather Forecast: 1 जनवरी के बाद उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड से मिल सकती है मामूली राहत.
दिल्ली में घना कोहरा:
विजिबिलिटी हुई जीरो:
दिल्ली और देश के उत्तरी हिस्सों में शीतलहर चल रही है. बता दें कि मैदानी इलाकों में शीतलहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होता है या लगातार दो दिनों तक मौसम के सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 3 से 5 जनवरी तक गरज और ओलावृष्टि के साथ बारिश होगी.
आईएमडी ने अपने डेली बुलेटिन में कहा, "3 जनवरी से 5 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश होगी." मौसम विभाग ने शुक्रवार को अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश पर शीत लहर की गंभीर स्थिति का अनुमान लगाया है.