नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह सर्द व धुंधभरी रही. शहर की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' रही जिसका असर यातायात पर भी पढ़ा. कोहरे के चलते 10 ट्रेन देरी से चल रही हैं वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े पांच बजे से 7 बजे तक सभी उड़ानों को रोका गया था. दिल्ली आने वाली कई फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा. कई विमानों के लैंडिंग में देरी हुई . ख़बरों के अनुसार एक अंतराष्ट्रीय फ्लाइट को डाइवर्ट भी किया गया हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे से सात बजे तक विमानों को उड़ान भरने से पूरी तरह रोक दिया गया तथा सुबह छह बजे और सात बजकर 20 मिनट के बीच रुक-रुककर विमान उतरे. घने कोहरे के कारण सुबह सात बजे के बाद भी विमानों को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई.
All departures from Delhi Airport was on hold from 5:30 am to 7 am today and most of the arrivals also affected due to bad weather; one international flight has been diverted as of now.
— ANI (@ANI) January 18, 2019
राजधानी में प्रदूषण का स्तर भी बेहद खराब हो गया है. दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 500 और PM 10 का स्तर 484 तक पहुंच गया. इससे वहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ पर असर पड़ेगा.
Delhi: Major pollutants PM 2.5 at 500 and PM 10 at 484, both in 'Severe' category in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/k8O7ZoHL4x
— ANI (@ANI) January 18, 2019
बता दें कि गुरुवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है और वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' की श्रेणी में दर्ज की गई थी.