नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में यमुना के लगातार बढ़ते जलस्तर पर चिंता जताते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा (Haryana) से लगातार पानी छोड़ जा रहा है. जिस वजह से यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है. सीएम केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में दो-तीन दिनों से बारिश नहीं हो रही. यमुना का जलस्तर बढ़ने का कारण हरियाणा और हिमाचल से आने वाला पानी है. इसका मुख्य कारण हथनीकुंड बैराज से आने वाला पानी है. मेरी यमुना के आस पास रहने वाले लोगों से अपील है कि आप जल्द से जल्द वहां से हट जाएं. यमुना का जलस्तर अभी और बढ़ेगा.' Flood Fear in Delhi: यमुना का जल स्तर 207 मीटर के पार, बना हुआ है बाढ़ का डर, देखें वीडियो.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि केंद्रीय जल आयोग ने बताया है कि यमुना का जलस्तर रात के 10-12 के बीच 207.72 मीटर हो जाएगा. मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अगर हो सके तो पानी की दिल्ली पहुंचने की गति को थोड़ा कम किया जाए. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कॉल कर बताया कि हथिनीकुंड सिर्फ बैराज है और वहां कोई जलाशय नहीं. वहां पानी रोकने की कोई सुविधा नहीं है.
दिल्ली पर बढ़ रहा खतरा
Central Water Commission predicts 207.72 meter water level in Yamuna tonite. Not good news for Delhi.
There have been no rains in Delhi last 2 days, however, levels of Yamuna are rising due to abnormally high volumes of water being released by Haryana at Hathnikund barrage.… pic.twitter.com/3D0SI2eYUm
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 12, 2023
सीएम केजरीवाल की जनता से अपील
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से आग्रह किया कि बाढ़ का पानी देखने न जाएं, यह खतरनाक है. सीएम ने दिल्ली में राहत शिविर बढ़ाने का आदेश दिया है. उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर स्कूलों को राहत शिविरों में बदलने की जरूरत हो तो उन्हें बंद कर दिया जाए.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से निचले इलाकों में अपने घर खाली करने का अनुरोध किया. उन्होंने लोगों को यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर सचेत किया और कहा कि अभी जलस्तर और बढ़ने वाला है. उन्होंने यह भी कहा, "बोट क्लब, यमुना बाजार, गीता घर, विश्वकर्मा कॉलोनी, मजनू का टीला, बदरपुर खादर, डीएनडी - पुश्ता मयूर विहार में रहने वाले लोगों को अपना घर छोड़ देना चाहिए."
दिल्ली का मठ बाजार
VIDEO | "Water has started coming inside (the Monastery market). The government has done no work. If more water will be released, then our goods will be damaged," say shopkeepers in Delhi's Monastery Market as Yamuna river breaches the danger mark. pic.twitter.com/qwPQ4Uv5m2
— Press Trust of India (@PTI_News) July 12, 2023
यमुना के जलस्तर ने तोड़े रिकॉर्ड
यमुना नदी का जलस्तर 207.55 मीटर तक बढ़ गया है. इससे पहले 1978 में यमुना नदी का जलस्तर यहां रिकॉर्ड 207.49 मीटर तक पहुंचा था. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक परामर्श जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है और निचले इलाकों में आवाजाही न करने की चेतावनी दी है.