नई दिल्ली, 14 जनवरी 2021. राजधानी दिल्ली (Delhi Fire) के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि अस्पताल के नर्सिंग रूम में आज दोपहर आग लग गई. जिससे हडकंप मच गया. हालांकि आग में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
ज्ञात हो कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दोपहर करीब डेढ़ बजे के आस-पास यह आग लगी थी. आग की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की चार गाडियां पहुंची थी. यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. जिसे दमकल कर्मियों ने बुझा दिया है. यह भी पढ़ें-Delhi Fire: गांधी नगर इलाके में स्थित 3 मंजिला कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौजूद
ANI का ट्वीट-
Delhi: Fire broke out in the nursing room of Safdarjung Hospital due to a short-circuit earlier this afternoon. It was doused shortly. pic.twitter.com/K6AW59pfGW
— ANI (@ANI) January 14, 2021
वहीं इस आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग सफदरजंग अस्पताल के चौथे मंजिल पर स्थित नर्सिंग रूम में लगी थी. फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने कुछ ही समय में इस आग को बुझा दिया.