Delhi Fire: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के नर्सिंग रूम में लगी आग पर काबू पाया गया
नर्सिंग रूम में आग (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 14 जनवरी 2021. राजधानी दिल्ली (Delhi Fire) के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि अस्पताल के नर्सिंग रूम में आज दोपहर आग लग गई. जिससे हडकंप मच गया. हालांकि आग में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

ज्ञात हो कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दोपहर करीब डेढ़ बजे के आस-पास यह आग लगी थी. आग की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की चार गाडियां पहुंची थी. यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. जिसे दमकल कर्मियों ने बुझा दिया है. यह भी पढ़ें-Delhi Fire: गांधी नगर इलाके में स्थित 3 मंजिला कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौजूद

ANI का ट्वीट-

वहीं इस आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग सफदरजंग अस्पताल के चौथे मंजिल पर स्थित नर्सिंग रूम में लगी थी. फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने कुछ ही समय में इस आग को बुझा दिया.