Delhi Fire: गांधी नगर इलाके में स्थित 3 मंजिला कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौजूद
राजधानी दिल्ली स्थित गांधी नगर इलाके में गुरुवार यानि आज एक तीन मंजिला कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. आग सुचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां पहुंच चूकी हैं और आग पर काबू पाने की लिए दमकल विभाग के कर्मियों का प्रयास जारी है. वहीं दुकान में आग लगने के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
नई दिल्ली, 12 नवंबर: राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित गांधी नगर (Gandhi Nagar) इलाके में गुरुवार यानि आज एक तीन मंजिला कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. आग सुचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां पहुंच चूकी हैं और आग पर काबू पाने की लिए दमकल विभाग के कर्मियों का प्रयास जारी है. वहीं दुकान में आग लगने के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताई जा रही है.
बता दें इससे पहले हाल ही में दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में स्थित एक इमारत के बेसमेंट में आग लग गई थी. अधिकारियों ने बीते रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना शनिवार रात 11 बजकर 17 मिनट पर प्राप्त हुई जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कोलकाता में दो मंजिला इमारत में आग लगी, एक बुजुर्ग महिला की मौत
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धुएं के कारण इमारत के निवासी ऊपर की मंजिल पर फंस गए थे और दिल्ली अग्निशमन सेवा कर्मियों ने आठ लोगों को बचाया. उन्होंने कहा कि तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पाने में सफलता मिली.
वहीं इस घटना से कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद स्थित कुछ झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी. आग लगने के बाद इसकी सूचना लोगों ने दमकल विभाग को देने के साथ ही स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के कुछ समय बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद इसपर काबू पाया.