दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित वेयरहाउस में लगी आग, मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद

दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित वेयरहाउस में आग लगी है. आग लगने की सूचान आनन-फानन में दमकल विभाग को दिए जाने के बाद दमकल की 20 गाड़ियां मौके वारदात पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित वेयरहाउस (Warehouse) में आग लगी है. आग लगने की सूचान आनन-फानन में दमकल विभाग को दिए जाने के बाद दमकल की 20 गाड़ियां मौके वारदात पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल आग कैसे लगी वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि आग कि लपटे बाहर तक आ रही है. जिसकी वजह से आस- पास आग के लपटों के साथ धुएं का गुब्बार निकल रहा है.

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने मीडिया कि जानकरी देते हुए रात के 10:30 बजे आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके वारदात पर भेजी गई. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. यह भी पढ़े: दिल्ली: स्वरूप नगर स्थित रासायनिक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर फायर टेंडर की 16 गाड़ियां मौजूद

दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित वेयरहाउस में लगी आग:

वहीं इसके पहले जून महीने में दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में तीसरी मंजिल के रिकॉर्ड रूम में लगी थी. दमकल विभाग के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. रोहिणी कोर्ट में आग लगने से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी से रामलाल आनंद कॉलेज की इमारत में आग लगी थी. यहां आग कॉलेज की कंप्यूटर लैब में लगी थी. आग पर चार दमकल की गाड़ियों की मदद से काबू पाया गया.

Share Now

\