नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आग लगने का सिलसिला थमने का नामा नहीं ले रहा है. ताजा खबर दिल्ली के नारायणा इलाके से आग लगने को लेकर खबर है. खबर है कि इस इलाके में स्तिथ एक केमिकल की फैक्ट्री (Chemical Factory) में आग लग गई है. आग लगने के बाद इसकी जानकरी दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद अब तक दमकल विभाग के तीस फायर इंजन आग बुझने के लिए पहुंच चुके हैं.
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार आग दिल्ली के नारायणा इलाके में स्तिथ एक केमिकल के फैक्ट्री में लगी है. फिलहाल आग कैसे लगी है वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
#Delhi: Fire breaks out at a chemical factory in Naraina, 30 fire tenders present at the spot
— ANI (@ANI) April 29, 2019
बात दें कि इससे पहले शनिवार को पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क स्थित यमुना खादर ठोकर नंबर-8 की झुग्गियों में आग लग गई थी. जिसमें करीब 40 झुग्गियां जलकर राख हो गईं.