Delhi Fire Breaks: दिल्ली में आग लगने से 7 की मौत, सीएम केजरीवाल पहुंचेंगे पीड़ितों से मुलाकात करने

दिल्ली के गोकलपुरी गांव में स्थित 60 झोपड़ियों में भीषण आग लगने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है. घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है. साथ ही जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री घटनास्थल पर जाएंगे और परिजनों से मुलाकात भी करेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 12 मार्च : दिल्ली के गोकलपुरी गांव में स्थित 60 झोपड़ियों में भीषण आग लगने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है. घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है. साथ ही जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री घटनास्थल पर जाएंगे और परिजनों से मुलाकात भी करेंगे. इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, "सुबह सुबह ये दु:खद समाचार सुनने को मिला. मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ित लोगों से मिलूंगा."

इसके अलावा भाजपा नेता मनोज तिवारी भी पीड़ितों से मुलाकात करने जाएंगे और उन्होंने दिल्ली सरकार से यह भी मांग कि ही की घटना की न्यायिक जांच कराई जाए, साथ ही मृतकों के परिजन को 1 करोड़ रु की सहायता प्रदान की जाए. देर रात आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि दमकल विभाग कर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास में ही 7 शवों को भी निकाला जो बुरी तरह झुलस चुके थे. यह भी पढ़ें : Delhi: दिल्ली में झोपड़ियों में लगी भीषण आग, अब तक 7 शव बरामद

दरअसल दिल्ली में आग लगने की इस वर्ष की सबसे बड़ी घटना है. इससे पहले दिल्ली के बवाना इलाके में एक प्लास्टिक कारखाने में आग लग गई थी हालांकि तब किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी.

Share Now

\