
Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)
नई दिल्ली, 19 जनवरी : दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में गुरुवार को एक घर में आग लगने से तीन महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, रात 8.07 बजे जेडपी ब्लॉक, पीतमपुरा इलाके से एक घर में आग लगने की सूचना मिली. आग 4 मंजिली इमारत की ऊपरी मंजिल और पहली मंजिल पर लगी थी. यह भी पढ़ें : Thane Fire Video: मुंबई से सटे ठाणे के घोड़बंदर रोड पर कंटेनर में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत
गर्ग ने कहा, "हमने 7 लोगों को घर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से चार लोगों के मरने की आशंका है." उन्होंने कहा, "कुल 8 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग पूरी तरह से बुझ गई है और तलाशी अभियान और ठंडा करने की प्रक्रिया जारी है."