बेखौफ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर दिल्ली के परिवार को लूटा, देखें वीडियो
लूट का शिकार परिवार (Photo Credits ANI)

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हत्या, लूट, रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. ताजा मामला दिल्ली के मॉडल टाउन (Model Town) से आई है. जहां एक कारोबारी परिवार देर रात करीब तीन बजे किसी पार्टी में शामिल होने के बाद अपने घर लौटने के बाद अपनी कार को बिल्डिंग के पार्किंग में पार्क कर रहा था. इसी बीच तीन नकाबपोस बदमाश अचानक से परिवार के पास आ धमकते है. जिसके बाद वे बंदूक की नोक पर परिवार को लूटकर वहां से फरार हो जाते हैं. घटना के शिकार पीड़ित कारोबारी का नाम वरुण पता चला है.

बदमाशों के इस लूट की वारदात बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि बिल्डिंग की पार्किंग में कार घुसती है. पहले से ही घात लागकर बैठे तीन बदमाश कार के पीछे आ जाते हैं. कारोबारी वरुण जैसे ही कार को पार्क करने के बाद मेन गेट बंद करने के लिए उतरते हैं, तीन नकाबपोश बदमाश पिस्तौल की नोंक पर उन्हें और उनकी पत्नी जो कार में अपने दो बच्चों के साथ बैठी है लूट कर फरार हो जाते हैं. यह भी पढ़े: दिल्ली: लेडी हसीना के साथ मिलकर करते थे लूट, पुलिस ने पकड़ा तो खुली सारी पोल

इस घटना के बाद बिल्डिगं में लगे सीसीटीवी में बदमाशों को कैद होने के बाद दिल्ली पुलिस दावा कर रही है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन इस बीच दिल्ली में आये दिन इस तरफ से घटित होने वाली घटनाओं को लेकर दिल्ली पुलिस पर सवाल उठा रहा है. क्योंकि देश की राजधानी दिल्ली में लूट, चोरी, हत्या को लेकर यह पहली घटना नहीं है.