Delhi Factory Fire Breaks: जैकेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौजूद, 5 लोगों को निकाला गया
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 14 नवंबर : पूर्वी दिल्ली की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. भीषण आगे में से अब तक 5 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. मौके पर 16 दमकल विभाग की गाडियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश करने में जुटी हुई हैं.

फिलहाल इस आग में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. वहीं स्थानीय लोग भी दमकल कर्मियों की मदद करने में जुटे हुए हैं. हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. दमकल विभाग के अनुसार, शनिवार शाम 7 बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली कि सीलमपुर थाने के पास एक जैकेट बनाने वाली मेन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग की सूचना मिलते ही 16 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. यह भी पढ़ें : Jharkhand: हजारीबाग में बंदूक की अवैध फैक्ट्री चलाने के आरोप में सात गिरफ्तार

फैक्ट्री में लगी भीषण आग में से दमकल कर्मियों ने 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है वहीं बचाव कार्य अभी जारी है. फिलहाल इलाके में अफरा तफरा का माहौल बना हुआ है. दमकल विभाग के साथ साथ पुलिस विभाग के कर्मी भी मौके पर मौजूद हैं.