Delhi Excise Policy Scam: केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा ऐक्शन, तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर समेत 2 बड़े अधिकारी सस्पेंड

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व आबकारी कमिश्नर अरवा गोपी कृष्ण और पूर्व डिप्टी कमिश्नर आनंद तिवारी को निलंबित कर दिया है. दिल्ली में आबकारी नीति लागू करने को लेकर हुई चूक के मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल ने दोनों अधिकारियों सहित 11 लोगों को निलंबित करने की सिफारिश की थी

Delhi Excise Policy Scam: केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा ऐक्शन, तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर समेत 2 बड़े अधिकारी सस्पेंड
गृह मंत्रालय (Photo Credits: IANS)

Delhi Excise Policy Scam: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व आबकारी कमिश्नर अरवा गोपी कृष्ण और पूर्व डिप्टी कमिश्नर आनंद तिवारी को निलंबित कर दिया है. दिल्ली में आबकारी नीति लागू करने को लेकर हुई चूक के मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल ने दोनों अधिकारियों सहित 11 लोगों को निलंबित करने की सिफारिश की थी. ग्रह मंत्रालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईएएस अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी कमिश्नर अरवा गोपी कृष्ण और पूर्व डिप्टी कमिश्नर आनंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इन दोनों के अधिकारियों के अलावा आबकारी नीति से जुड़े 11 लोगों पर कार्रवाई की सिफारिश  केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास भेजी थी. दोनों अधिकरियों के निलंबन की जानकारी ग्रह मंत्रालय की तरफ से दिल्ली के मुख्य सचिव को दे दी गई है. दोनों अधिकारियों पर आबकारी नीति 2021-22 में भारी लापरवाही बरतने का आरोप था. इसके बाद विजिलेंस विभाग ने उपराज्यपाल के आदेश पर इस मामले में अपनी रिपोर्ट तैयार की थी. यह भी पढ़े: Delhi Excise Policy Scam: सीएम केजरीवाल शराब नीति ‘घोटाले’ के ‘सरगना’, हथकड़ी उनके करीब आ रही: BJP

वहीं इसी मामले में शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने छापा भी मारा था. आबकारी नीति में धांधली को लेकर मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने अपनी एफआईआर में आरोपी नंबर एक बनाया है. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति पिछले साल नवंबर में लागू की थी.


संबंधित खबरें

Weather Forecast: दिल्ली से लेकर यूपी, पंजाब तक कल घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, कोल्ड डे की चेतावनी

Violence in Manipur: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, कांगपोकपी में भीड़ ने SP ऑफिस पर किया हमला

What is Rabbit Fever: रैबिट फीवर क्या है? US में तेजी से बढ़ रहे हैं इसके मामले; लक्षण और बचाव जानें

Delhi Air Pollution: दिल्ली NCR में फिर लागू हुआ GRAP 3, जानें किन कार्यों पर रहेगी पाबंदी

\