Delhi Elections 2025 Exit Poll Result: MATRIZE के एग्जिट पोल में BJP को बढ़त, खतरे में AAP की सत्ता?
MATRIZE द्वारा जारी एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 35-40 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) को 32-37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बात करें कांग्रेस को तो पार्टी के खाता इस बार खाली रहने की संभवना है. कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान समाप्त हो चुका है, और अब सभी की नजरें एग्जिट पोल के नतीजों पर टिकी हुई हैं. MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
MATRIZE द्वारा जारी एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 35-40 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) को 32-37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बात करें कांग्रेस को तो पार्टी के खाता इस बार खाली रहने की संभवना है. कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.
दिल्ली में बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है. इस लिहाज से BJP के पास सरकार बनाने का बेहतर मौका है, लेकिन AAP भी पूरी तरह से दौड़ से बाहर नहीं है.
MATRIZE के एग्जिट पोल के आंकड़े
क्या बीजेपी सत्ता में वापसी कर पाएगी?
अगर एग्जिट पोल के ये आंकड़े सही साबित होते हैं, तो यह दिल्ली की राजनीति में बड़ा उलटफेर होगा. बीजेपी ने पिछले 25 सालों से दिल्ली में विधानसभा चुनाव नहीं जीता है. 2020 में AAP ने 62 सीटों के साथ भारी बहुमत हासिल किया था, लेकिन इस बार मुकाबला बेहद करीबी लग रहा है.
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 2015 और 2020 में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चुकी है. लेकिन इस बार सत्ता विरोधी लहर (Anti-incumbency) का असर दिख सकता है.