Delhi Election Results 2025: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को मिली हार को राहुल गांधी ने स्वीकारा, कहा; प्रदूषण, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ा है. पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका. इस हार को राहुल गांधी ने स्वीकार किया है.
Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ा है. पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका. उसके एक भी उम्मीदवार इस चुनाव में जीत नहीं सके. दिल्ली में कांग्रेस को मिली करारी हार को देर से ही सही राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक्स पर ट्वीट पर हार को स्वीकार किया है.
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "दिल्ली का जनादेश हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं। प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और सभी मतदाताओं को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। प्रदूषण, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ - दिल्ली की प्रगति और दिल्लीवासियों के अधिकारों की यह लड़ाई जारी रहेगी." यह भी पढ़े: दिल्ली में ‘आप’ को सबसे बड़ा झटका, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार
हार को राहुल गांधी ने माना
जानें दिल्ली में बीजेपी और आप को कितनी सीटें मिली
दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP), जो पिछले चुनाव में 62 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी थी, इस बार केवल 22 सीटों पर सिमट गई है. दुख के बात है कि कांग्रेस का इस चुनाव में पिछली बार की तरह खाता भी नहीं खुल सका