Manish Sisodia Tests Positive for Covid-19: दिल्ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मनीष सिसोदिया (Photo Credit- ANI)

नई दिल्‍ली: डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है. फिलहाल बुखार या अन्‍य कोई परेशानी नहीं है और मैं पूरी तरह ठीक हूं. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा.'

मनीष सिसोदिया को फिलहाल किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है. उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. मनीष सिसोदिया को बुखार था इसलिए उन्होंने पहले ही खुद को कर दिया था. जिसकी वजह से वो दिल्ली विधानसभा के सत्र में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. विधानसभा का एक दिवसीय सत्र आज बुलाया गया है.

मनीष सिसोदिया का ट्वीट:

बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इससे पहले सोमवार को 25 सांसदों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. इन सांसदों का 13 और 14 सितंबर को संसद भवन में टेस्ट कराया गया था. पॉ‍जिटिव पाए गए सांसदों में से लोकसभा के 17 और राज्‍यसभा के 8 सांसद शामिल हैं. सोमवार के संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) की शुरुआत हो चुकी है.

दिल्ली में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु की दर संभवत: विश्व में सबसे कम है और चिंता मामलों की संख्या की नहीं, वायरस से होने वाली मौतों की संख्या की होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र के दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘‘वर्तमान में दिल्ली में सबसे अधिक कोविड-19 जांच की जा रही है. लगभग 21 लाख जांच के साथ अब तक दिल्ली की 11 प्रतिशत जनसंख्या की जांच की जा चुकी है.

Share Now

\