Delhi: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के घर पर हमला, गाड़ियों में की गयी तोड़फोड़
ये हमला किसने किया और इसके पीछे क्या मकसद था, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन स्वाति मालीवाल को अक्सर अपनी कार्यशैली और बयानों के चलते धमकियां मिलती रहीं है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर अज्ञात हमलावर ने तोड़फोड़ की है. घर में खड़ी गाड़ियों को भी छतिग्रस्त किया गया है. खुद स्वाति मालीवाल ने इस बात की जानकारी दी है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और अपनी बेबाक कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाली स्वाति मालीवाल ने अपने घर पर हमले का आरोप लगाया है. स्वाति ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की. यह भी पढ़ें: अध्यक्ष पद के चुनाव पर बोलीं सोनिया गांधी, मैं बहुत लंबे वक्त से इस दिन का इंतजार कर रही थी
स्वाति ने छतिग्रस्त गाड़ियों की तस्वीरें साझा करते हुए आगे लिखा कि शुक्र है मैं और मेरी मां दोनों घर पर नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी कर लो, मैं डरूंगी नहीं. महिलाओं के खिलाफ काम करने वालों के विरुद्ध लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वो दिल्ली पुलिस में शिकायत भी करने वाली हैं.
ये हमला किसने किया और इसके पीछे क्या मकसद था, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन स्वाति मालीवाल को अक्सर अपनी कार्यशैली और बयानों के चलते धमकियां मिलती रहीं है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों स्वाती मालीवाल ने दावा किया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दी जा रही है. स्वाती मालीवाल ने कहा था कि ऐसा उनके साथ इसलिए हो रहा है, क्योंकि उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री पर आपत्ति जताई थी.