DU Student Stabbed To Death: दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में मर्डर, चाकू मारकर छात्र की हत्या, गर्लफ्रेंड बनीं कत्ल की वजह?
छात्र संडे को क्लास करने के लिए आर्यभट्ट कॉलेज आए थे. कॉलेज के पास ही छात्रों के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक छात्र के चाकू मार दिया गया. जिस लड़के की हत्या की गई है उसका नाम निखिल चौहान है.
Student Murder in Delhi university South Campus: दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में हत्या का मामला सामने आया है. साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज में दो छात्र आपस में भिड़ गए, इस बीच एक छात्र पर चाकू से हमला किया गया. हमले में छात्र की मौत हो गई है.
यह छात्र संडे को क्लास करने के लिए आर्यभट्ट कॉलेज आए थे. कॉलेज के पास ही छात्रों के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक छात्र के चाकू मार दिया गया. जिस लड़के की हत्या की गई है उसका नाम निखिल चौहान है. Delhi Firing Video: दिल्ली के RK पुरम में फायरिंग, हमलवारों ने 2 महिलाओं को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
दिल्ली पुलिस ने बताया कि साउथ कैंपस में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपी और पीड़िता कॉलेज में क्लास करने आए थे. प्रारंभिक जांच में इनके बीच मारपीट की बात सामने आई है. आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है. छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच चल रही है.
बता दें कि इस हत्या की वजह निखिल की गर्लफ्रेंड को माना जा रहा है. करीब सात दिन पहले कॉलेज में एक छात्र ने निखिल की गर्लफ्रेंड से बदसलूकी की थी. इसके बाद उनके बीच कहासुनी हुई थी. आज दोपहर करीब 12:30 बजे वह अपने 3 साथियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर निखिल से मिला और उसके सीने पर चाकू से हमला कर दिया.
हमले के बाद निखिल चौहान बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद उसे चरिका पालिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 19 साल का निखिल चौहान पश्चिम विहार का निवासी था.