नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को पिछले हफ्ते जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islami University) के बाहर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करने के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नाबालिक को हथियार सप्लाई करने वाले युवक को पहचान करने के बाद गिरफ्तार किया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार युवक पेशे से पहलवान हैं. उसका नाम अजित है. जिसकी उम्र 30 साल है वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के सहजपुरा गांव का रहने वाला है.
पुलिस उपायुक्त (क्राइम ) राजेश देव के अनुसार, “नाबालिग को जिस युवक ने बंदूक सप्लाई की गई थी. उसे हमने गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने कहा कि इस घटना को लेकर जांच जारी है और आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा. इस बीच उससे पूछताछ की जा रही है कि वह आरोपी को बंदूक किस मकशद से सप्लाई किया थी. यह भी पढ़े: Delhi: CAA प्रदर्शन के दौरान युवक ने जामिया इलाके में की फायरिंग, 1 जख्मी, पुलिस ने लिया हिरासत में
Delhi: Police have arrested Ajit (in pic), the person who supplied weapon to the gunman who brandished gun & opened fire in Jamia area on 30th January. pic.twitter.com/pMf0mFffRA
— ANI (@ANI) February 3, 2020
बता दें नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे जामिया के बाहर 30 जनवरी को नाबालिक ने बंदूक से फायरिंग कर दिया था. घटना में जामिया का एक छात्र घायल हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने अनान- फानन में नाबालिक को गिरफ्तार किया था. जिसके पूछताछ में उसने बंदूक अजित से पाने के बारे में पुलिस को बताया. ज्ञात हो कि वहीं रविवार की रात भी जामिया के गेट नंबर पांच पर फायरिंग हुई है. (इनपुट भाषा)