Weather Update: राजधानी दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप जारी, ठंड से बचने के लिए अलाव के पास बैठ रहे हैं लोग, देखें तस्वीर
अलाव सेकते लोग (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 20 दिसंबर: राजधानी दिल्ली (Delhi) में इन दिनों ठंड (Cold) से लोगों का बुरा हाल है. ANI न्यूज एजेंसी द्वारा कुछ तस्वीरे साझा की गई हैं जिसमें लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव सेकते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान ANI न्यूज एजेंसी के रिपोर्टर से बात करते हुए एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा गार्ड (Security Guard) का काम करता है. जॉब के दौरान उसे पूरी रात (Night) जागना पड़ता है. इन दिनों यहां बहुत ज्यादा ठंड है. हम किसी तरह खुद को गर्म रखने की कोशिश करते हैं.'

बता दें कि पूरे उत्तर भारत में जारी शीत लहर के चलते बीते शनिवार को भी अधिकतर भागों में ठंड का प्रकोप बरकरार रहा. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 3.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसी तरह श्रीनगर में भी इस मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- COVID-19 Updates in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के 1,139 नए मामले, संक्रमण दर 1.3 प्रतिशत

वहीं हिमाचल प्रदेश के केलांग में तापमान शून्य से नीचे 12.1 डिग्री सेल्सियस पर चला गया. पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर तेज हुई और आदमपुर में पारा शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे तक लुढ़क गया जोकि दोनों राज्यों में सबसे कम दर्ज किया गया.

इसके अलावा राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम व चुरू में शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसी तरह उत्तर प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में भी कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है.