Delhi: राजधानी दिल्ली में आज सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी हुई कम, सड़कों पर दुर्घटना होने का बना डर, देखें तस्वीर
देश के कई हिस्सों में इन दिनों पड़ रही कड़ाके के ठंड से लोगों का बुरा हाल है. बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां शुक्रवार यानि आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है. ANI न्यूज एजेंसी द्वारा राजधानी दिल्ली स्थित राजपथ क्षेत्र की कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं.
नई दिल्ली, 22 जनवरी: देश के कई हिस्सों में इन दिनों पड़ रही कड़ाके के ठंड (Cold) से लोगों का बुरा हाल है. बात करें राजधानी दिल्ली (Delhi) की तो यहां शुक्रवार यानि आज सुबह घना कोहरा (Fog) छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है. ANI न्यूज एजेंसी द्वारा राजधानी दिल्ली स्थित राजपथ क्षेत्र (Rajpath Area) की कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं. इन तस्वीरों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से सड़कों को खाली देखा जा सकता है. ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि, 'कोहरे की वजह से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. ठंड बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से दुर्घटना होने का काफी डर बना हुआ है.
इससे पहले बीते गुरुवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण इसमें अगले दो दिन में हल्की बढ़ोतरी होने का भी अनुमान लगाया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, 'नया पश्चिमी विक्षोभ शुक्रवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करना शुरू करेगा. इसलिए दिल्ली के न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी का अनुमान है.'
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 227 नये मामले सामने आये
अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है. बर्फ से ढके पहाड़ों से सर्द, शुष्क हवाओं के आने से सोमवार तक तापमान चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है.
उन्होंने आगे बताया कि तेज हवा चलने से शहर की वायु गुणवत्ता (Air quality) में भी सुधार होने का अनुमान है. दिल्ली में गुरुवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 304 दर्ज किया गया था. बुधवार को 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 283 , मंगलवार का 404, सोमवार का 372 और रविवार का 347 था.