Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में हिंसा मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल से की बात, शांति बनाए रखने की अपील

दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक शोभायात्रा के दौरान बवाल हुआ है, दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इलाके में पत्थरबाजी और छिटपुट आगजनी की बात सामने आई है, मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपराज्यपाल से बात की है

Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में हिंसा मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल से की बात, शांति बनाए रखने की अपील
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक शोभायात्रा के दौरान बवाल हुआ है, दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इलाके में पत्थरबाजी और छिटपुट आगजनी की बात सामने आई है, मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपराज्यपाल से बात की है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते तनाव को देखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, "दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील है, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें,

"मैंने उपराज्यपाल से बात भी की है, उन्होंने आश्वासन दिया कि शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, इस वक्त इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है और हालात सामान्य है। घटना कुशल सिनेमा के पास शाम लगभग 5.30 बजे हुई। इसी के साथ दिल्ली के सेंट्रल डिस्टिक और नॉर्थ-ईस्ट डिस्टिक (जहां दो साल पहले हिंसा हुई थी) में भारी फोर्स को तैनात किया गया है, ताकि इन इलाकों में पिछली बार की तरह महौल खराब न हो

इसके अलावा, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने भी बयान जारी कर कहा है कि हालात अभी नियंत्रण में हैं, बवाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। दिल्ली के बाकी इलाकों में भी सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा,


संबंधित खबरें

TATA IPL Points Table 2025 Update: चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की तीसरी जीत; यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग का अपडेटेड अंक तालिका

Delhi Weather: दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी का कहर; 43.3 डिग्री तक पहुंचा पारा, शनिवार को भी राहत नहीं

अब नहीं चलेगी बहानेबाजी, भाजपा को करना पड़ेगा काम: सौरभ भारद्वाज

Delhi Bandh Today: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज दिल्ली के बाजार रहेंगे बंद

\