Delhi AAP Protest Video: दिल्ली के सीएम केजरीवाल पार्टी नेताओं के साथ पहुंचे BJP मुख्यालय, विरोध प्रदर्शन शुरू
मोदी सरकार के खिलाफ विरोध दर्शन के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आप के नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके है. जहां पर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू है.
Delhi AAP Protest Video: मोदी सरकार के खिलाफ विरोध दर्शन के ऐलान के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आप के नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके है. जहां पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल, आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह पार्टी के अन्य नेताओं के साथ आप के कार्यकर्ता वहां पर मौजूद है.
वहीं इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जब से सरकार में आए हैं, तब से BJP वाले हम पर घोटालों के आरोप लगा रहे हैं. अब इन्होंने कोई शराब घोटाले का आरोप लगा दिया, अब जनता इनसे पूछ रही है कि अगर कोई घोटाला हुआ है तो पैसा कहां है? ये लोग ख़ुद सुप्रीम कोर्ट में कहते हैं कि अभी तक कोई पैसा नहीं मिला। इन्होंने फर्जी केस बनाकर हमारे नेताओं को गिरफ़्तार किया. यह भी पढ़े: Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल का आरोप, कहा- AAP के नेता आरोपी को बचाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं
बीजेपी के खिलाफ आप का प्रदर्शन शुरू:
आप के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भाजपा मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी.वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें कहा गया है, "दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर एक राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर ज्यादा ट्रैफिक रहेगा. डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक ट्रैफिक के लिए बंद किया जा सकता है.
वहीं आप के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली सेंट्रल DCP एम. हर्षवर्धन ने कहा, कि "हमने पर्याप्त व्यवस्था की है. लोगों को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर यहां धारा 144 लागू है.