नई दिल्ली: दिल्ली सीएम आवास में कथित घोटाले मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. सीबीआई जांच पर अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने कहा है कि ये पहली बार नहीं है. प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं, अब तक पचास से ज्यादा जांच हो गई है. हम पर 33 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. सभी तरह की जांच कर ली गई लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. केजरीवाल ने कहा कि हम इस जांच का स्वागत करते हैं. लेकिन उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है. वे काम करते नहीं है, कोरी भाषणबाजी करते हैं.' AAP और कांग्रेस में बढ़ी तकरार? हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगी केजरीवाल की पार्टी.
सीएम ने कहा, ' वे पिछले 8 साल से जांच कर रहे हैं लेकिन कुछ नहीं मिला...इसलिए इन्होंने नई जांच शुरू की है, इसमें भी कुछ नहीं मिलने वाला. केजरीवाल झुकने वाला नहीं है, जितनी मर्जी फर्जी जांच करवा लें. मेरी चौथी पास राजा को चुनौती है. अगर इस जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या प्रधानमंत्री इस्तीफा देंगे?
देखें Video:
#WATCH | On CBI registering Preliminary Enquiry to probe alleged irregularities in construction and 'renovation' of new residence for Delhi CM, Chief Minister Arvind Kejriwal says, "This shows that the PM is nervous. This is not the first inquiry. They have already had more than… pic.twitter.com/9oLivsVqtU
— ANI (@ANI) September 28, 2023
बता दें कि सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नए सरकारी आवास के रेनोवेशन के संबंध में दिल्ली सरकार के अज्ञात लोक सेवकों द्वारा कथित रूप से की गई ‘ अनियमितता और कदाचार’ को देखने के लिए प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की है. बीजेपी का आरोप है कि कोविड काल के पीक के 16 माह के दौर में अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने घर और ऑफिस पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए.
कांग्रेस ने भी केजरीवाल पर हमला किया और दावा किया था कि उनके आवास पर खर्च की गई राशि 171 करोड़ रुपये थी, न कि पहले बताई गई 45 करोड़ रुपये क्योंकि उनकी सरकार को मुख्यमंत्री आवासीय परिसर के विस्तार के लिए जिन अधिकारियों के घरों को ध्वस्त करना पड़ा या खाली करना पड़ा, उनके लिए सरकार को अतिरिक्त फ्लैट खरीदने पड़े.