आंध्र प्रदेश: सीएम चंद्रबाबू नायडू स्पेशल स्टेटस देने की मांग को लेकर आज दिल्ली में करेंगे भूख हड़ताल

चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) 2014 के तहत केंद्र द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की मांग को दिल्ली पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने राजघाट पर जाकर बापू की समाधि पर माल्यार्पण किया है. बता दें कि नायडू सोमवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक आंध्र भवन में भूख हड़ताल पर बैठेंगे

सीएम चंद्रबाबू नायडू/ पीएम मोदी (फोटो क्रेडिट - facebook PTI )

लोकसभा चुनाव से पहले देश में सियासी हड़कंप मचा हुआ है. एक तरफ बीजेपी फिर से सत्ता में वापसी के ख्वाब बुन रही है, तो वहीं दूजी तरफ कांग्रेस समेत सपा,बसपा, टीएमसी और टीडीपी जैसे दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ऐसे इन दिनों देश में सियासी घमासान अपने चरम पर पहुंच रहा है. इसी दरम्यान आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राजधानी दिल्ली (Delhi)में आज एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठेंगे. तेलुगू देशम पार्टी (Telugu Desam Party) (TDP)आंध्र को विशेष दर्जा दिलाने और राज्य पुनर्गठन अधिनियम की मांग को लेकर मोर्चा खोलेंगे.

चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) 2014 के तहत केंद्र द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की मांग को दिल्ली पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने राजघाट पर जाकर बापू की समाधि पर माल्यार्पण किया है. बता दें कि नायडू सोमवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक आंध्र भवन में भूख हड़ताल पर बैठेंगे. वह 12 फरवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे. इस आंदोलन में चंद्रबाबू नायडू के साथ उनके मंत्रीयों समेत सामाजिक संगठनों और छात्र संगठनों के सदस्य भी इसमें शामिल होंगे.

गौरतलब हो कि सीएम चंद्रबाबू नायडू ने लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि, मोदी अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर न्याय करने के बजाय उनके राज्य के जख्मों पर नमक रगड़ रहे हैं. आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने के समझौते से केंद्र सरकार के इनकार के बाद (TDP)तेदेपा, बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से अलग हो गई.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Silver Rate Today, January 17, 2026: रिकॉर्ड स्तर से लुढ़की चांदी, एक ही दिन में ₹3,200 की गिरावट; जानें दिल्ली-मुंबई से चेन्नई तक के ताजा भाव

\