कोरोना संकट: एक हफ्ते तक सील रहेंगे दिल्ली के बॉर्डर, सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए मिलेगी छूट

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर एक हफ्ते के लिए सील रहेंगे. सिर्फ जरूरी सेवा के लोग आ जा सकेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit- ANI)

नई दिल्ली: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर एक हफ्ते के लिए सील रहेंगे. सिर्फ जरूरी सेवा के लोग आ जा सकेंगे. सरकारी कर्मचारी आई कार्ड दिखाकर और जिनके पास 'पास' है वो भी दिल्ली में आ जा सकते हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. 1 जून से लॉकडाउन के 5वें चरण में सेवाओं के खुलने की शुरुआत हो रही है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने भी गाइडलाइन जारी कर दी हैं.

दिल्ली में सैलून और नाई की दुकान खुलेंगी, लेकिन स्पा बंद रहेंगे. पहले जो खोल दिया है वह खुला रहेगा. रात्रि कर्फ्यू के दौरान रात को 9 से सुबह 5 सब लोग घर में रहेंगे. दोपहिया पर अब एक सवारी पीछे बैठ सकेगी. बाजार में ऑड-इवन खत्म कर दिया गया है. अब सारी दुकानें एक साथ खुलेंगी. इंडस्ट्री में भी अब एक ही समय खुल जाएगी. यह भी पढ़ें- कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की लिस्‍ट में 7वें नंबर पर पहुंचा भारत, 1,90,535 मामलों के साथ फ्रांस और जर्मनी को छोड़ा पीछे. 

दिल्ली के बॉर्डर एक हफ्ते के लिए सील-

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,295 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 19,844 हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 473 तक पहुंच गई है.

दिल्ली में यह पहली बार है, जब COVID-19 के 1,200 या इससे ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले 30 मई शनिवार को 1,163 मामले रिकॉर्ड किए गए थे. दिल्ली में शनिवार को COVID-19 के मामले 18,549 थे और मृतकों की संख्या 416 थी. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले पड़ोसी राज्यों का सरदर्द भी बढ़ा रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\