दिल्ली: कोरोना संकट के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल बोले-सभी के प्रयासों से 2.25 लाख की बजाय आज 1.15 लाख कोविड-19 के मामले हैं

देश में कोरोना वायरस महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामलो की संख्या लगातार बढ़ रही है.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनुमान के अनुसार दिल्ली में 15 जुलाई तक 2.25 लाख केस होने थे, लेकिन सबके प्रयासों के बाद आज के मामले अनुमान के हिसाब से आधे हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामलो की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना की इस लड़ाई में केंद्र के साथ राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत कर पुरे हालात की जानकारी दी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनुमान के अनुसार, दिल्ली में 15 जुलाई तक 2.25 लाख केस होने थे, लेकिन सबके प्रयासों के बाद आज के मामले अनुमान के हिसाब से आधे हैं. आज हमारे पास 1.15 लाख मामले हैं.  अनुमान के अनुसार अस्पतालों में 34000 बेड की जरूरत होगी लेकिन आज 4000 बेड की जरूरत है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार ये सोचती कि हम कोरोना से अकेले जीत लेंगे, तो हम विफल हो जाते. इसलिए हम केंद्र सरकार, गैर सरकारी संगठनों और धार्मिक संगठनों सहित सभी के पास गए. आज मैं भाजपा और कांग्रेस सहित सभी पार्टी को धन्यवाद करता हूं. यह भी पढ़ें-Coronavirus in Delhi: दिल्ली में घट रही है पॉजिटिव होने और संक्रमितों की मौत की दर, CM अरविंद केजरीवाल ने की लोगों से ये अपील

ANI का ट्वीट-

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1 जून को दिल्ली में 4,100 बेड थे,आज 15,500 बेड हैं।1 जून को दिल्ली में केवल 300 ICU बेड थे और आज2,100 आईसीयू बेड हैं, जिनमें से 1,100 खाली हैं. जिसकी वजह से आज लोगों में यह विश्वास है कि अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, तो बेड की कोई कमी नहीं होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\