दिल्ली: कोरोना संकट के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल बोले-सभी के प्रयासों से 2.25 लाख की बजाय आज 1.15 लाख कोविड-19 के मामले हैं
देश में कोरोना वायरस महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामलो की संख्या लगातार बढ़ रही है.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनुमान के अनुसार दिल्ली में 15 जुलाई तक 2.25 लाख केस होने थे, लेकिन सबके प्रयासों के बाद आज के मामले अनुमान के हिसाब से आधे हैं.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामलो की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना की इस लड़ाई में केंद्र के साथ राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत कर पुरे हालात की जानकारी दी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनुमान के अनुसार, दिल्ली में 15 जुलाई तक 2.25 लाख केस होने थे, लेकिन सबके प्रयासों के बाद आज के मामले अनुमान के हिसाब से आधे हैं. आज हमारे पास 1.15 लाख मामले हैं. अनुमान के अनुसार अस्पतालों में 34000 बेड की जरूरत होगी लेकिन आज 4000 बेड की जरूरत है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार ये सोचती कि हम कोरोना से अकेले जीत लेंगे, तो हम विफल हो जाते. इसलिए हम केंद्र सरकार, गैर सरकारी संगठनों और धार्मिक संगठनों सहित सभी के पास गए. आज मैं भाजपा और कांग्रेस सहित सभी पार्टी को धन्यवाद करता हूं. यह भी पढ़ें-Coronavirus in Delhi: दिल्ली में घट रही है पॉजिटिव होने और संक्रमितों की मौत की दर, CM अरविंद केजरीवाल ने की लोगों से ये अपील
ANI का ट्वीट-
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1 जून को दिल्ली में 4,100 बेड थे,आज 15,500 बेड हैं।1 जून को दिल्ली में केवल 300 ICU बेड थे और आज2,100 आईसीयू बेड हैं, जिनमें से 1,100 खाली हैं. जिसकी वजह से आज लोगों में यह विश्वास है कि अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, तो बेड की कोई कमी नहीं होगी.