Delhi CM Kejriwal Arrested: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई से बड़ा झटका लगा है. मुख्यमंत्री केजरीवाल को तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद आज सुबह दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी. जहां पर केजरीवाल को गिरफ्तारी कर लिया. केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है. मामले में सभी आवश्यक दस्तावेज मुहैया करा दिए हैं.
वहीं आज दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी. लेकिन दिल्ली के सीएम के लिए झटका है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके जमानत को लेकर आता कि इससे पहले ही सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़े: CM Arvind Kejriwal’s Bail Rejected: सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, HC ने जमानत देने से किया इनकार
.
सीएम केजरीवाल गिरफ्तार:
CBI informs the court that they have formally arrested Delhi CM Arvind Kejriwal and supplies all the required documents.
— ANI (@ANI) June 26, 2024
वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उनके मुताबिक अरविंद केजरीवाल को फिर से फसाने की साजिश की जा रही है. एक तरफ जहां उन्हें जल्द ही रिहाई मिलने वाली थी, वहीं अब उन्हें फसाने के लिए सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच के नाम पर उनको पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.
बता कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने के बाद उन्हें दो जून को फिर से अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद तिहाड़ जेल जाना पड़ा था. इसके बाद से लगातार आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करती आ रही है. एक तरफ निचली अदालत के जमानत देने के फैसले पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी, वहीं दूसरी तरफ सीबीआई की पूछताछ के बाद यह लग रहा है कि केजरीवाल के जेल से बाहर आने में समय लगने वाला है.