नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली वासियो को खूबसूरत सिग्नेचर ब्रिज का तोहफा मिल ही गया. जी हां, यमुना नदी पर बने इस ब्रिज के उद्घाटन से पहले मचे बवाल के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ब्रिज के उद्घाटन के लिए पहुंचे और इसका उद्घाटन किया. बता दें कि केजरीवाल के पहुंचने से पहले ही बीजेपी ने यहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया. खबरों की मानें तो दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और उनके वहां पहुंचते ही जमकर हंगामा होने लगा. बताया जा रहा है कि इस दौरान मनोज तिवारी गुस्से में आकर पुलिस से भिड़ गए.
दरअसल, सीएम केजरीवाल द्वारा ब्रिज का उद्घाटन समारोह आयोजित कराए जाने से गुस्साए मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने इस ब्रिज के निर्माण को दोबारा शुरू कराया था और अब अरविंद केजरीवाल उद्घाटन समारोह आयोजित कर रहे हैं. हालांकि बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम केजरीवाल सफलतापूर्वक ब्रिज का उद्घाटन करके दिल्ली वालों को यह सौगात देने में कामयाब रहे.
#Delhi: CM Arvind Kejriwal & Dy CM Manish Sisodia inaugurated the Signature Bridge over Yamuna river,today. It will reduce travel time between northeast & north Delhi. The Signature Bridge will be opened for public tomorrow. pic.twitter.com/wbrhACvPMj
— ANI (@ANI) November 4, 2018
बता दें कि दिल्ली में जिस जगह पर सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन हुआ है, मनोज तिवारी वहां से सांसद है. ऐसे में उन्होंने कहा कि इस इलाके का सांसद होने के नाते मैं यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था. वो यहां से सांसद हैं इसलिए सीएम अरविंद केजरीवाल का स्वागत करने के लिए आए हैं, आखिर इसमें समस्या क्या है?
#WATCH BJP Delhi Chief Manoj Tiwari, his supporters and AAP supporters enter into a scuffle at the inauguration of the Signature Bridge in Delhi; Police present at the spot pic.twitter.com/NhvqxudDTT
— ANI (@ANI) November 4, 2018
I was invited to the inauguration event. I am MP from here. So what's the problem? Am I a criminal? Why has the police surrounded me? I'm here to welcome him (Arvind Kejriwal). AAP&police have misbehaved with me: BJP's Manoj Tiwari at the inauguration of Signature Bridge in Delhi pic.twitter.com/DioEmPmjLk
— ANI (@ANI) November 4, 2018
उधर, सिग्ननेचर ब्रिज पर हुए इस हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने कहा कि यहां हजारों लोग बिना निमंत्रण पत्र के आए हैं. उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी अपने आपको वीआईपी मानते हैं और बीजेपी समर्थकों ने आप कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की है. यह भी पढ़ें: उद्घाटन से पहले सिग्नेचर ब्रिज को लेकर ट्रोल हुई केजरीवाल सरकार, नीदरलैंड के पुल की तस्वीर की पोस्ट, BJP ने कहा चोरी आप की फितरत
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के इस विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन से मायूस कुछ खिसियानी बिल्लियां खंभा नोंच रही हैं.
सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन से मायूस कुछ खिसियानी बिल्लियां खम्बा नोंच रही हैं। इन्होंने सुपारी उठा रखी थी कि केजरीवाल सरकार के इस कार्यकाल में सिग्नेचर ब्रिज को पूरा नहीं होने देंगे।
"जब मुझे यकींन है की खुदा मेरे साथ है,
तो इस बात से कोई फरक नहीं पड़ता की कौन मेरे खिलाफ है" pic.twitter.com/cWSwkIbZ6A
— Manish Sisodia (@msisodia) November 4, 2018
बता दें कि इस ब्रिज को आज यानी रविवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. इस ब्रिज को बनने में करीब 14 साल लगे हैं और इसके निर्माण में तकरीबन 1500 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं.












QuickLY