सिग्नेचर ब्रिज पर मचे बवाल के बीच सीएम केजरीवाल ने किया इसका उद्घाटन, गुस्साए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पुलिस से भिड़े
सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली वासियो को खूबसूरत सिग्नेचर ब्रिज का तोहफा मिल ही गया. जी हां, यमुना नदी पर बने इस ब्रिज के उद्घाटन से पहले मचे बवाल के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ब्रिज के उद्घाटन के लिए पहुंचे और  इसका उद्घाटन किया. बता दें कि केजरीवाल के पहुंचने से पहले ही बीजेपी ने यहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया. खबरों की मानें तो दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और उनके वहां पहुंचते ही जमकर हंगामा होने लगा. बताया जा रहा है कि इस दौरान मनोज तिवारी गुस्से में आकर पुलिस से भिड़ गए.

दरअसल, सीएम केजरीवाल द्वारा ब्रिज का उद्घाटन समारोह आयोजित कराए जाने से गुस्साए मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने इस ब्रिज के निर्माण को दोबारा शुरू कराया था और अब अरविंद केजरीवाल उद्घाटन समारोह आयोजित कर रहे हैं. हालांकि बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम केजरीवाल सफलतापूर्वक ब्रिज का उद्घाटन करके दिल्ली वालों को यह सौगात देने में कामयाब रहे.

बता दें कि दिल्ली में जिस जगह पर सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन हुआ है, मनोज तिवारी वहां से सांसद है. ऐसे में उन्होंने कहा कि इस इलाके का सांसद होने के नाते मैं यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था. वो यहां से सांसद हैं इसलिए सीएम अरविंद केजरीवाल का स्वागत करने के लिए आए हैं, आखिर इसमें समस्या क्या है?

उधर, सिग्ननेचर ब्रिज पर हुए इस हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने कहा कि यहां हजारों लोग बिना निमंत्रण पत्र के आए हैं. उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी अपने आपको वीआईपी मानते हैं और बीजेपी समर्थकों ने आप कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की है. यह भी पढ़ें: उद्घाटन से पहले सिग्नेचर ब्रिज को लेकर ट्रोल हुई केजरीवाल सरकार, नीदरलैंड के पुल की तस्वीर की पोस्ट, BJP ने कहा चोरी आप की फितरत

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के इस विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन से मायूस कुछ खिसियानी बिल्लियां खंभा नोंच रही हैं.

बता दें कि इस ब्रिज को आज यानी रविवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. इस ब्रिज को बनने में करीब 14 साल लगे हैं और इसके निर्माण में तकरीबन 1500 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं.