Delhi: क्लासरूम कंस्ट्रक्शन घोटाला मामले में सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, ACB ने पूछताछ के लिए भेजा समन

क्लासरूम कंस्ट्रक्शन घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता की मुश्किल कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अब ACB ने सत्येंद्र जैन को और मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए समन भेजा भेजा हैं. मामले में सत्येंद्र जैन को 6 तो मनीष सिसोदिया को 9 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है.

(Photo Credit's Twitter)

Delhi Classroom Construction Scam Case: क्लासरूम कंस्ट्रक्शन घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता की मुश्किल कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अब ACB ने सत्येंद्र जैन को और मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए समन भेजा भेजा हैं. मामले में सत्येंद्र जैन को 6 तो मनीष सिसोदिया को 9 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है.

2,000 करोड़ रुपये के घोटाला का आरोप

दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के शासनकाल के दौरान स्कूल कक्षाओं के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये के फंड की कथित हेराफेरी के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह भी पढ़े: अरविंद केजरीवाल का दावा, ‘मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में होगी CBI की रेड’

2019 में कपिल मिश्रा की शिकायत के बाद दर्ज  हुआ FIR

कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा सहित सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की जुलाई 2019 में की गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें कहा गया था कि कुल 2,892 करोड़ रुपये की लागत से 12,748 स्कूल कक्षाएं बनाई गईं.

शिकायत में ये लगाए गए हैं आरोप

दरअसल शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ठेके 24.86 लाख रुपये प्रति कक्षा की दर से दिए गए, जबकि इनका निर्माण लगभग 5 लाख रुपये में किया जा सकता था. इसके अतिरिक्त, यह भी आरोप लगाया गया कि इन निर्माण कार्यों के लिए ठेके 34 ठेकेदारों को दिए गए, जिनमें से अधिकांश सत्तारूढ़ दल से संबंधित थे.

राष्ट्रपति मुर्मू के मंजूरी के बाद दर्ज हुआ FIR

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मामले में जैन और सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मंजूरी दिए जाने के एक महीने से अधिक समय बाद यह एफआईआर दर्ज की गई है. जैन पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास मंत्री थे, जबकि सिसोदिया के पास आप सरकार में शिक्षा विभाग था.

Share Now

\