Delhi: परीक्षा के दबाव में 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या

दक्षिण पश्चिम दिल्ली में परीक्षा के दबाव के कारण 12वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सफदरजंग थाने में 18 वर्षीय एक लड़के विष्णु की आत्महत्या की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

नई दिल्ली, 17 फरवरी : दक्षिण पश्चिम दिल्ली में परीक्षा के दबाव के कारण 12वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सफदरजंग थाने में 18 वर्षीय एक लड़के विष्णु की आत्महत्या की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया.

अधिकारी ने कहा, वह 12वीं कक्षा का छात्र था. उसकी मां स्टाफ नर्स है. प्रारंभिक पूछताछ में परीक्षा के दबाव के कारण आत्महत्या की बात सामने आई है. गौरतलब है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं.यह भी पढ़ें : Gautam Buddha Nagar: फैक्ट्री सुपरवाइजर ने युवती के साथ की अश्लील हरकत, गिरफ्तार

10वीं की परीक्षा 21 मार्च को समाप्त होंगी और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त होंगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे शुरू होंगी और दोपहर 1.30 बजे समाप्त होंगी.

Share Now

\