Delhi News: किस्मत का खेल! सेल्समैन की प्रतिभा देख CEO हुआ प्रभावित, दिया डेवलपर की नौकरी का ऑफर

कहते हैं कि अगर किस्मत बलवान हो तो सब कुछ अपने आप हो जाता है. ऐसा ही कुछ एक सेल्समैन के साथ हुआ, जो रिलायंस डिजिटल पर प्रिंटर खरीदने गया था. लेकिन उसकी छुपी हुई प्रतिभा को देखकर दिल्ली के एक CEO ने उसे नौकरी का ऑफर दे दिया.

सीईओ अंकित अग्रवाल (Photo Credits Twitter)

Delhi News:  कहते हैं कि अगर किस्मत बलवान हो और अंदर प्रतिभा हो, तो सही मौका मिलने पर सफलता जरूर मिलती है. ऐसा ही कुछ एक सेल्समैन के साथ हुआ, जो रिलायंस डिजिटल पर प्रिंटर खरीदने गया था. लेकिन उसकी छुपी हुई प्रतिभा को देखकर दिल्ली के एक सीईओ, अंकित अग्रवाल ने उसे नौकरी का ऑफर दे दिया.

सीईओ अंकित अग्रवाल ने घटना को याद करते हुए LinkedIn पर लिखा, 'मैं प्रिंटर खरीदते वक्त किसी को हायर कर लिया! जिसका नाम संदीप है. उन्होंने संदीप के बारे में लिखा, रिलायंस डिजिटल के संदीप ने मेरी खरीदारी में मदद की. बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह फ्रंट-एंड डेवलपर बनने के लिए अपस्किलिंग कर रहा है. वह लगातार सीख रहा था, सुधार रहा था और नए अवसरों की तलाश कर रहा था. यह भी पढ़े: White Collar Jobs: भारत में व्हाइट कॉलर भर्तियां 9 प्रतिशत बढ़ी, एआई और एमएल की मांग सबसे अधिक; रिपोर्ट

लोगों ने सीईओ अंकित अग्रवाल की सराहना की

लोगों ने इस कदम की सराहना की है. एक यूजर ने कहा, 'नेतृत्व का मतलब यही है – प्रतिभा को पहचानना, जहां अन्य लोग इसे अनदेखा कर सकते हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'डिग्री से ज्यादा कौशल मायने रखता है, इसका एक सच्चा प्रमाण. आप दोनों को बधाई!

Share Now

\