COVID-19 Crisis in Delhi: कोरोना को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच बैठक, केंद्र की तरफ से आश्वासन दिए जाएंगे ICU के नए 750 बेड
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से नए 750 बेड आईसीयू बेड दिए जाएंगे
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ हफ्ते से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर केंद्र सरकार के साथ ही दिल्ली सरकार भी परेशान हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर ही केंद्र सरकार की तरफ से केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को दिल्ली में एक बैठक बुलाई थी. बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) शामिल हुई. दिल्ली में कैसे कोरोना के मामलों को रोका जाये गहन रूप से चर्चा हुई. इसके साथ ही दिल्ली में इलाज के लिए कम पड़ रहे आईसीयू बेड (ICU Beds) गृह मंत्रालय तरफ की तरफ से अगले दो दिन में 750 बेड देने के लिए आश्वसन दिया गया.
बैठक खत्म होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के बातचीत में कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे है. जिसे रोकने की कोशिश की जा रही है. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर इलाज के लिए दिल्ली में जनरल बेड तो हैं. लेकिन आईसीयू बेड कम पड़ रहे हैं. ऐसे में गृह मंत्रालय की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि DRDO सेंटर में 500 बेड मुहैया कराये जाने के बाद अगले दो दिन में 250 और बेड दिए जाएंगे. वहीं कोरोना के टेस्ट के बारे में केजरीवाल ने कहा कि अब तक दिल्ली में 60 हजार कोरोना के टेस्ट किये जा रहे हैं. उनकी कोशिश है कि एक लाख से ज्यादा कोरोना के टेस्ट किये जाएं. यह भी पढ़े: Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी एजेंसी और सभी सरकारें मिलकर काम करें. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और गृह मंत्री जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने ये बैठक बुलाई.
बता दें कि दिल्ली पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7340 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी के चलते 96 लोगों की मौत भी हुई है. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7519 हो गई है. दिल्ली में कुल संक्रमितों के आंकड़े की बात करें तो यह आंकड़ा 4,82,170 हो गया है.वहीं दिल्ली में कुल एक्टिव केस की संख्या 44456 है.