Delhi Border Open: सीएम अरविंद केजरीवाल की घोषणा के बाद आज से खुले दिल्ली के सभी बॉर्डर

दिल्ली की सीमाएं हफ्तेभर से बंद रहने के बाद आखिरकार सोमवार को खोल दी गईं हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को दिल्ली बॉर्डर खोलने की घोषणा की थी.

दिल्ली बॉर्डर खुले (Photo Credit- ANI)

Delhi Border Open: दिल्ली की सीमाएं हफ्तेभर से बंद रहने के बाद आखिरकार सोमवार को खोल दी गईं हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को दिल्ली बॉर्डर खोलने की घोषणा की थी. जिसके बाद सोमवार से उत्तर प्रदेश और हरियाणा से जुड़ी सीमाएं लोगों की आवाजाही के लिए खोल दी गई हैं. सोमवार यानी आज से यूपी-हरियाणा से दिल्ली आनेवाले लोगों को दिक्कत नहीं होगी. अब तक, सरकारी अधिकारियों और पास वाले लोगों को केवल राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की अनुमति थी.

कोरोनो संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने दिल्ली से लगने वाली अपनी सीमाओं को सील कर दिया था. इसके बाद दिल्ली ने भी अपनी सीमाओं को एक हफ्ते के लिए सील कर दिया. गाजियाबाद, नोएडा और गुरूग्राम से रोजाना सैकड़ों लोग दिल्ली आते जाते हैं. इन लोगों को सोमवार से राहत मिली है. यह भी पढ़ें- दिल्ली: हिरासत में लिए गए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता सहित कई अन्य नेता, केजरीवाल सरकार के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन.

दिल्ली बॉर्डर खोले गए-

अनलॉक-1 के तहत दिल्ली में सोमवार शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल और रेस्टोरेंट भी खोल दिए गए हैं. हालांकि होटल और बैंक्विट हॉल अभी बंद रहेंगे. इन रियायतों के दौरान दिल्ली वासियों के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होगी.

ये रियायतें कंटेनमेंट जोन में नहीं लागू होंगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग समेत केंद्र की सभी गाइडलाइंस का पालन करना होगा. गाजियाबाद के डीएम ने कहा कि धर्मस्थल, होटल और रेस्टोरेंट खुलने का समय सुबह 9 से रात 9 बजे तक रहेगा.

Share Now

संबंधित खबरें

NDLS Stampede: रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ की घटना पर दी सफाई, साजिश की बात से किया इनकार

RCB Beat Delhi Capitals, 4th Match Scorecard: चौथे मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें DC W बनाम RCB W मैच का स्कोरकार्ड

Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru, 4th Match Scorecard: चौथे मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 141 रनों पर समेटा, रेणुका ठाकुर सिंह और जॉर्जिया वेयरहैम ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru, 4th Match Key Players To Watch Out: आज दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\