देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक पुलिसकर्मी के पैर पर एक शख्स ने बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) चढ़ा दी. इस हादसे में पुलिसकर्मी का पैर बुरी जख्मी हो गया है. मामला दक्षिण दिल्ली के सरिता विहार इलाके (Sarita Vihar) का है. जहां 3 नवंबर की रात को कुछ लोग पार्टी के नाम पर हुडदंगई कर रहे थे. इस दौरान गस्त लगा रहे पुलिस के जवान कांस्टेबल जीतेंद्र और कांस्टेबल अंकुर ने उन्हें ऐसा करने से मना किया. लेकिन कार सवार पुलिस की एक न सुनने को तैयार थे. इस दौरान मामाल गरमा गया और बीएमडब्ल्यू कार सवार ने पुलिस को टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गए. इस दौरान एक पुलिसकर्मी का पैर बुरी तरह से कुचल गया.
वहीं घटना के बाद इस बात कि जानकारी पुलिस के जवानों को लगी. तो उन्होंने कार का पीछा किया. उन्होंने कार बरामद कर लिया. पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतलें भी मिली हैं. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने आईपीसी और मोटर वीकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है. लेकिन उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश: 'आंटी' कहने पर महिला ने बीच सड़क पर की लड़की की पिटाई, थाने पहुंचा मामला.
ANI का ट्वीट:-
Delhi: BMW car runs over policeman in Sarita Vihar crushing his leg & itself crashes after being chased by police. Alcohol was recovered from within the car at the incident spot.
A case has been registered under the IPC & the Motor Vehicles Act and a probe is on to nab accused. pic.twitter.com/o6yDRXwD2N
— ANI (@ANI) November 4, 2020
बता दें कि रविवार के दिन भी हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. दरअसल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में रविवार को एक मिनी ट्रक की कथित तौर पर चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई थी. हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार (40) प्रीत विहार पुलिस स्टेशन में तैनात थे. वहीं इस हादसे के बाद मिनी ट्रक के ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.