दिल्ली: भगवान राम के नाम कटा अब तक का सबसे बड़ा चालान, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर इतनी बड़ी रकम का लगा जुर्माना
राजस्थान निवासी भगवान राम को अपने ट्रक में ओवरलोडिंग के चलते पांच सितंबर को पकड़ा गया था, जिसके बाद ट्रक में ओवरलोडिंग के लिए दिल्ली में भगवान राम के नाम 1,41,700 रुपये का चालान काट दिया गया. बता दें कि ट्रक के मालिक ने बीते 9 सितंबर को रोहिणी जिला अदालत में इस भारी-भरकम जुर्माने की राशि का भुगतान किया.
नई दिल्ली: देश में 1 सितंबर से नए मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस एक्ट के लागू होने के बाद से देश के अलग-अलग राज्यों से ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा भारी-भरकम चालान वसूले जाने की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली (Delhi) में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर राजस्थान (Rajasthan) के एक ट्रक (Truck) पर इतना भारी-भरकम ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) काटा गया है, जिसकी रकम सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. खबरों के अनुसार, राजस्थान के एक ट्रक मालिक के नाम दिल्ली में देश का अब तक का सबसे बड़ा चालान कटा है. ट्रक के मालिक का नाम भगवान राम (Bhagwan Ram) है और ट्रैफिक नियम तोड़ने पर उनके ऊपर 1,41,700 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
दरअसल, राजस्थान निवासी भगवान राम (Truck Owner Bhagwan Ram) को ट्रक में ओवरलोडिंग के चलते पांच सितंबर को पकड़ा गया था, जिसके बाद ट्रक में ओवरलोडिंग के लिए दिल्ली में भगवान राम के नाम 1,41,700 रुपये का चालान काट दिया गया. बता दें कि ट्रक के मालिक ने बीते 9 सितंबर को रोहिणी जिला अदालत में इस भारी-भरकम जुर्माने की राशि का भुगतान किया है.
भगवान राम के नाम दिल्ली में कटा अब तक का सबसे बड़ा चालान-
बताया जा रहा है कि ट्रक के मालिक भगवान राम के नाम दिल्ली पुलिस ने नहीं, बल्कि स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने चालान काटा है. राजस्थान के इस ट्रक का चालान ओवरलोडिंग यानी तय सीमा से ज्यादा माल लादकर ले जाने की वजह से काटा गया है. यह भी पढ़ें: नए ट्रैफिक नियम: गुरुग्राम पुलिस ने स्कूटी चालक का काटा 23 हजार का चालान, जानिए पूरा मामला
गौरतलब है कि नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद से ही देश में चालान काटे जाने के कई ऐसे मामले सामने आए हैं जो वाकई हैरान करने वाले हैं. इससे पहले भी एक बाइक वाले के नाम 23 हजार और एक ऑटो वाले के नाम 59 हजार का चालान काटे जाने की खबर सामने आ चुकी है. अब तक दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु जैसे कई बड़े शहरों में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए हैं.