नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में ऑटो रिक्शा, टैक्सी और ई-रिक्शा आदि चालकों को पांच-पांच हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने को लेकर ऐलान किया था. सरकार (Delhi Govt) के ऐलान के बाद दिल्ली में ऑटो रिक्शा और दूसरे अन्य वाहन से जुड़े चालकों को सरकार की तरफ से पांच-पांच हजार रुपये की वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो गई है. सरकार की तरफ से वाहन चालकों की मदद को लेकर यह ऐलान देश में पहली बार 21 दिनों के लिए घोषित लॉकडाउन के उस फैसले के बाद लिया गया था. जब देश में 14 अपैल के बाद लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर मोदी सरकार की तरफ से फैसला लिया जाने वाला था.
दिल्ली ट्रासपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत के अनुसार हमारे पास 1,60,000 आवेदन आए है. आवेदन करने वाले लोगों का अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं ये सारी प्रक्रिया की जांच डायरेक्ट बेनेफिट स्कीम (DBT) की तरफ से किए जाने के बाद पैसा ट्रासफर होता है. ऐसे में सरकार के पास आए आवेदन में 23,000 लोगों के खाते में पैसा ट्रान्सफर हो चुका है. वहीं 20,000 और आवेदनों की जांच की जा चुकी है. जिनके खाते में जल्द ही पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. यह भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, ऑटो- टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों को पांच-पांच हजार रुपये देगी
Delhi govt has received 1.6 lakh application of auto, taxi&e-rickshaw driver for aid of Rs 5,000 of in wake of #CoronavirusLockdown. Money has been transferred into bank accounts of 23,000 drivers &verification completed for another 20,000: Delhi Transport Minister Kailash Gahlot pic.twitter.com/KWUjlOecXi
— ANI (@ANI) April 20, 2020
इसी मुसीबत की घड़ी में पैसा पाने वाले ऑटो चालकों में राहुल कुमार नाम के चालक ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से डायरेक्ट बेनेफिट स्कीम के जरिए 5,000 रुपए की राशि मिली है. जिस पैसे के लिए उन्होंने 15 अप्रैल को आवेदन किया था. जो यह राशि 3 दिन पहले उनके खाते में आई है. इस मुसीबत की घड़ी में ये राशि बहुत मायने रखती थी.
दिल्ली सरकार ने डायरेक्ट बेनेफिट स्कीम के जरिए ऑटो चालकों को 5,000रुपए की राशि दी।'5000रुपए की सहायता राशि मिल चुकी है।मेरे खाते में 5,000 रुपए तीन दिन में आ गए थे। इस हालात में ये राशि बहुत मायने रखती थी। मैंने 15अप्रैल को अप्लाई किया था और 18 को मुझे मिल गए:राहुल कुमार ऑटो चालक pic.twitter.com/atRTgGBmoW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2020
बता दें कि इसके पहले दिल्ली सरकार ने शहर में 35,000 से अधिक निर्माण कामगारों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता मुहैया करा चुकी है. जो इस मुसीबत की घड़ी में लोगों के लिए यह पैसा बहुत की मायना रखता है. क्योंकि देश में 24 मार्च से घोषित लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में ही बैठे हैं और उनके पास खाने के लिए एक भी पैसा बचा नहीं है.