Delhi: मंडोली जेल में 25 कैदियों ने दिवार पर सिर मारकर खुद को किया लहूलुहान, जेल प्रशासन के उड़े होश- जानें पूरा मामला

Delhi Crime News: दिल्ली की मंडोली जेल (Mandoli Jail, Delhi) में एक बार फिर खून-खराबे की खबरें सामने आई है. दिल्ली की मंडोली जेल में सोमवार देर रात करीब 25 कैदियों ने अपने आप को घायल कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना मंडोली जेल नंबर 11 (Mandoli Jail Number 11) की है जहां करीब 25 कैदियों ने खुद को घायल कर लिया.

जेल / प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

Delhi Crime News: दिल्ली की मंडोली जेल (Mandoli Jail, Delhi) में एक बार फिर खून-खराबे की खबरें सामने आई है. दिल्ली की मंडोली जेल में सोमवार देर रात करीब 25 कैदियों ने अपने आप को घायल कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना मंडोली जेल नंबर 11 (Mandoli Jail Number 11) की है जहां करीब 25 कैदियों ने खुद को घायल कर लिया. यह भी पढ़ें: Delhi: रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े शूटआउट, गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौत, जवाबी कार्रवाई में 2 हमलावर ढेर (VIDEO)

बताया जा रहा है कि इनमें से एक कैदी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था और बाद में उसे वापस जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन कैदी इस बात से गुस्सा हो गए और अपने सिर दिवार पर मारकर अपने आप को घायल कर लिया. बता दें कि रोहिणी कोर्ट में बीते शुक्रवार को गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी की हत्या के बाद बढ़ी गैंगवार की घटनाओं के बीच मंडोली जेल में इस तरह की घटना सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैदियों के बीच बने गुटों को गैंगस्टरों से दूर रखने के लिए सुरक्षा कारणों चलते सेल के अंदर ही रहने के लिए कहा गया था, लेकिन कैदी इस बात से गुस्सा हो गए और अपने सिर दीवारों पर मारकर अपने आप को घायल कर लिया. खबर ये भी कुछ कैदियों ने तेज धारदार हथियारों से खुद को घायल कर लिया, जिसके बाद बड़ी मुश्किल से उन पर काबू पाया जा सका.

वहीं इस मामले में एक जेल अधिकारी ने कहा कि, मंडोली जेल नंबर 11 के करीब 25 कैदियों ने खुद को घायल कर लिया. दो कैदी बिना वजह वार्ड से बाहर जाना चाहते थे लेकिन उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई जिसके बाद उन्होंने खुद को चोट पहुंचाई. इतना ही नहीं उन्होंने वहां मौजूद अन्य कैदियों को भी खुद को चोट पहुंचाने के लिए उकसाया.

बता दें कि गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी की हत्या के मद्देनजर जेल अधिकारियों ने गैंगवार की आशंका जताई है, इसलिए तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेल सहित दिल्ली की तमाम जेलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

इस गैंगवार के बाद अधिकारियों ने कहा था कि गोगी तिहाड़ जेल में बंद था और उसका प्रतिद्वंद्वी टिल्लू ताजपुरिया मंडोली जेल में है, इसलिए इन जेलों को विशेष अलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने कहा, दोनों गिरोहों के कई बदमाश और शार्प शूटर भी रोहिणी जेल में बंद हैं.

Share Now

\