दिल्ली में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी हुई शून्य, सैकड़ों फ्लाइट्स लेट, आज ही दिल्ली पहुंच रहे हैं मेसी
लगातार खराब होती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए आयोग फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने शनिवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत सबसे सख्त चौथे चरण को लागू कर दिया. इसके तहत दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह के निर्माण और तोड़फोड़ (कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन) गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है
Delhi AQI: दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह फिर से घना स्मॉग छाया रहा, जिससे हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई और लोगों की आवाजाही के साथ-साथ उड़ानों पर भी असर पड़ा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 6 बजे राष्ट्रीय राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 456 दर्ज किया गया, जबकि रविवार को यह 461 था, जो दिसंबर महीने के अब तक के सबसे खराब दिनों में से एक रहा. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से आए विजुअल्स में जहरीली धुंध की मोटी परत साफ दिखाई दी, जिससे सड़क पर दृश्यता काफी कम हो गई. अक्षरधाम क्षेत्र में AQI 493 रिकॉर्ड किया गया, वहीं बरापुला फ्लाईओवर और बाराखंबा रोड जैसे इलाकों में AQI क्रमशः 433 और 474 तक पहुंच गया, जो सभी 'गंभीर' श्रेणी में आते हैं.
बता दें कि मशहूर फुटबॉल खिलाडी मेस्सी भी इस समय भारत में है और वे भी आज मुंबई से दिल्ली की हवाई यात्रा करने वाले हैं. हालांकि उनकी फ्लाइट देरी से आने की कोई पुष्टि नहीं है. बीजेपी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन को भी दिल्ली और NCR के खराब AQI का खामियाजा भुगतना पड़ा. उनका विमान 4 घंटों से ज्यादा लेट होगया. वे अब ढाई बजे के करीब दिल्ली पहुंचेंगे.
बहरहाल, घटे हुए विजिबिलिटी लेवल का असर हवाई सेवाओं पर भी देखने को मिला और कई उड़ानों के संचालन में बाधा आई. दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जारी एडवाइजरी में यात्रियों को चेतावनी दी गई कि घने कोहरे और धुंध के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं और उन्हें अपने-अपने एयरलाइन से लगातार अपडेट लेते रहने की सलाह दी गई.
एयरलाइन कंपनियों ने भी यात्रियों के लिए अलग-अलग सलाह जारी की हैं. इंडिगो ने अपने संदेश में कहा कि दिल्ली में कम दृश्यता और कोहरा उड़ान शेड्यूल को प्रभावित कर रहा है, इसलिए यात्री वेबसाइट या ऐप के माध्यम से फ्लाइट स्टेटस चेक करते रहें और एयरपोर्ट के लिए निकलते समय अतिरिक्त समय का प्रावधान रखें, क्योंकि सड़कों पर भी धीमी आवाजाही की आशंका है.
लगातार खराब होती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए आयोग फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने शनिवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत सबसे सख्त चौथे चरण को लागू कर दिया. इसके तहत दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह के निर्माण और तोड़फोड़ (कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन) गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है, साथ ही दिल्ली सरकार ने सरकारी और निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का विकल्प देने और कक्षा 11 तक के स्कूलों (कक्षा 10 को छोड़कर) में हाइब्रिड मोड यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पढ़ाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.