कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) के लिए एक राहत देने वाली खबर आई है. पिज्जा डिलिवरी बॉय के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुए 16 लोगों का टेस्ट अब नेगेटिव आया है. ये सभी लोग मालवीय नगर में पिज्जा डिलिवरी करने गए शख्स के संपर्क में आए थे. सभी को हाई रिस्क कॉन्टैक्ट माना गया था. पिछले दिनों दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया था. इसकी जानकारी मिलते ही साउथ दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ने इलाके में 72 कस्टमर्स को होम क्वॉरेंटाइन किया था. वहीं पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के संपर्क में आए 16 लोगों को छतरपुर स्थित दिल्ली सरकार के क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया था.
दक्षिणी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट बी एम मिश्रा ने कहा, "पिज्जा पहुंचाने वाले लड़के के संपर्क में आए वे सभी 16 लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं जिनमें संक्रमण का अत्यधिक खतरा था. वे संक्रमित पाए गए व्यक्ति के साथ काम करते हैं." यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग: दिल्ली में 20 अप्रैल से राहत नहीं, अगले आदेश तक अतिरिक्त गतिविधियों पर रोक.
16 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव-
#Delhi All 16 high-risk contacts of the pizza delivery boy who had tested positive for COVID19, have tested negative: District Magistrate South Delhi
— ANI (@ANI) April 20, 2020
बता दें कि साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इस डिलीवरी ब्वॉय ने पिछले 15 दिनों में 72 घरों में पिज्जा की डिलीवरी की थी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया था कि डिलीवरी ब्वॉय ने 72 परिवारों में पिज्जा डिलीवरी किया था, लिहाजा अब उन 72 परिवारों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. अगर इनमें से कोई भी परिवार का व्यक्ति संक्रमित मिलता है तो फिर उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग यानी संपर्क में आए लोगों की तलाश की जाएगी.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. रविवार को 110 नए मामले आने के बाद यहां कुल मामलों की संख्या 2 हजार के पार चली गई है. दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 72 लोग ठीक हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब कुल मामले 2003 हो चुके हैं