दिल्ली: 32 वर्षीय शख्स 81 साल का बूढ़ा बनकर कर रहा था यात्रा, हुआ गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

दिल्ली: एक 32 वर्षीय व्यक्ति को 81 साल का बूढ़ा बनकर न्यूयॉर्क की फ्लाइट पकड़ने की कोशिश के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया. सीआईएसएफ के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र ने बताया कि, "जयेश पटेल नाम का एक व्यक्ति व्हीलचेयर पर बुजुर्ग व्यक्ति का रूप धरकर रविवार को आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर पहुंचा. उसने यहां तक ​​कि प्रारंभिक सुरक्षा जांच में भी गड़बड़ी की और अपना इमिग्रेशन भी क्लियर ​​कर लिया. हालांकि बहुत कोशिशों के बाद भी वो अंतिम सुरक्षा जांच से बच नहीं सका. सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि, "सीआईएसएफ को व्यक्ति पर शक हुआ क्योंकि उसकी आवाज उसकी उम्र से मेल नहीं खाती थी. सफ़ेद बालों के बावजूद उसकी स्किन काफी जवान लग रही थी, 81 वर्षीय व्यक्ति को जिस तरह झुर्रियां आती है, उसकी स्किन पर कहीं भी झुर्रियां दिखाई नहीं दे रही थी.

आरोपी व्यक्ति पटेल अहमदाबाद का निवासी है, उसका पासपोर्ट नकली था, उस पर अमरीक सिंह का नाम लिखा था. शख्स को गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें: गुडगांव: फर्जी पुलिस बनकर विदेशी नागरिक से ठगी, उड़ाए 5 लाख रूपये

बता दें कि दिल्ली में कल 12 सितंबर को ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति फर्जी उम्र और नाम और पासपोर्ट पर यात्रा कर रहा था. 68 साल का एक व्यक्ति 89 साल का बताकर विदेश यात्रा करने जा रहा था. इमिग्रेशन विभाग को उस पर शक हुआ, क्योकि वो दिखने में जवान लग रहा था. पूछताछ के बाद सीआईएसएफ की टीम का शक सही निकला और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.