Delhi Air Quality: बढ़ते प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली, आनंद विहार में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में
पिछले कुछ दिनों में और खराब जो चुकी दिल्ली की वायु गुणवत्ता का सूचकांक शनिवार को भी 'गंभीर' श्रेणी में रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार क्षेत्र में पीएम2.5 का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है, जो 500 पर है जबकि पीएम10 का स्तर भी 500 पर पहुंच गया.
नई दिल्ली, 23 दिसंबर : पिछले कुछ दिनों में और खराब जो चुकी दिल्ली की वायु गुणवत्ता का सूचकांक शनिवार को भी 'गंभीर' श्रेणी में रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार क्षेत्र में पीएम2.5 का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है, जो 500 पर है जबकि पीएम10 का स्तर भी 500 पर पहुंच गया.
शून्य और 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को 'अच्छा'; 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक'; 101 और 200 के बीच 'मध्यम'; 201 और 300 के बीच 'खराब'; 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब'; और 401 तथा 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. बवाना में भी पीएम2.5 और पीएम10 का स्तर 500 दर्ज किया गया, दोनों 'गंभीर' श्रेणी में हैं. यह भी पढ़ें : तेजी से फैलने लगा COVID का JN.1 वेरिएंट, ओमिक्रॉन से अधिक संक्रामक, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर पीएम2.5 का स्तर 493 और पीएम10 का 500 दर्ज किया गया. दोनों 'गंभीर' श्रेणी में आते हैं. कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर 'मध्यम' रेटिंग बनाए रखते हुए 145 दर्ज किया गया. न्यू मोती बाग में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' थी. यहाँ पीएम 2.5 का स्तर 500 पर थ. ओखला फेज-2 में पीएम2.5 और पीएम10 दोनों का स्तर 500 दर्ज किया गया.